मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE ) आज एमपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे आ गए हैं।
जीव विज्ञान समूह में शाजापुर की दिव्यता पटेल (491अंक) ने पहला स्थान हासिल किया है।
कक्षा 10वीं में छतरपुर की नैंसी दुबे और सतना की सुचिता पांडे ने टॉप किया है। दोनों ने 496 नंबर हासिल किए हैं। इस साल कक्षा 10वीं में 59.54 प्रतिशत पास हुए हैं।
जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी वो लाइव हिन्दुस्तान पर अपना रोल नंबर डालकर नतीजे चेक कर सकते हैं।